
११६ Taraiya Assembly


in Taraiya

उद्योग क्रांति की शुरुआत
बुनियादी सुविधाओं का विकास
स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास
तरैया का विकास मेरी प्राथमिकता
तरैया विधानसभा क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत करने के लक्ष्य के साथ मैं लगातार आगे बढ़ रहा हूँ। तरैया विधानसभा क्षेत्र में नौकरी/रोज़गार की उपलब्धता और अवसर पैदा करना मेरा लक्ष्य है। साथ ही क्षेत्र की प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने, स्कूलों के जीर्णोद्धार सम्बन्धी कार्ययोजनाओं पर काम होगा।
उत्तरदायित्व
विकास का उत्तरदायित्व उठाने का संकल्प
जवाबदेही
मै अपनी जवाबदेही से कभी पीछे नहीं हटूंगा
निष्ठा
मै पूरी निष्ठा से तरैया के विकास का संकल्प निभाऊंगा



तरैया विधानसभा क्षेत्र में इंडस्ट्रीज लगाने का संकल्प
जैसा कि मैं आपसे कहता आया हूँ कि मैं शुगर इंडस्ट्रीज से जुड़ा हुआ हूँ इसलिए मेरी प्राथमिकता में ऐसी इंडस्ट्री का डेवलपमेंट है। बिहार में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज की संभावनाएं हैं। पहले भी यहां चीनी मिलें रहीं हैं और लोगों के जीवन मे मिठास की वजह थीं। लेकिन, उपेक्षाओं और गलत नीतियों ने बिहार की ख़ुशहाली छीन ली है। हमें वह खुशहाली वापस लानी है। तरैया विकास का साक्षी बनेगा और पूरे बिहार के लिए ‘रोल मॉडल’ होगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं।
लघु एवं गृह उद्योग लगाने का संकल्प
रोजगार के अवसरों की उपलब्धता का संकल्प
ग्रामों का सौन्दर्यीकरण कर पर्यटन को बढ़ावा
रंगमंच एवं सांस्कृतिक केन्द्रों का निर्माण
खुशहाली भरे जीवन का वादा
जय बिहार! मैं बहुत ही सकारात्मक सोच और एजेण्डे के साथ आगे बढ़ रहा हूँ। और, जनसंपर्क के दौरान आप सभी से बातचीत कर मुझे यह विश्वास हो गया है कि तरैया विधानसभा क्षेत्र में इस बार जनता का निर्णय विकास के पक्ष में जायेगा। मुझे समस्याओं पर बात नहीं करनी, सभी लोग समस्याएं ही तो गिना रहे हैं। मुझे बात करनी है समाधान पर और समाधान यही है कि तरैया विधानसभा क्षेत्र को आर्थिक उन्नति की ओर ले जाना है। यहां के युवाओं को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने हैं। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाना है। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करना है। बुनियादी जरूरतों को दुरुस्त करना है। योजनाओं के वितरण को पारदर्शी बनाना है। जो जरूरतमंद है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। मुझे खुशी है कि तरैया विधानसभा क्षेत्र अब विकास की बातें करने लगा है। उसे यकीन है कि स्थिति बदलेगी।

तरैया विधानसभा क्षेत्र के लिये मेरे संकल्प, मेरे लक्ष्य
मेरा लक्ष्य सिर्फ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना नहीं बल्कि सबको खुशहाली भरा जीवन सुनिश्चित कराना भी है। क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

सरकारी स्कूलों का कायाकल्प

चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता

अच्छी शिक्षा का अधिकार

उद्योग क्रांति
मेरे विचार, मेरा लक्ष्य
तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु मेरे द्वारा 12 सूत्रीय संकल्प पत्र तैयार किया गया है। तरैया विधानसभा क्षेत्र का विकास पूरे बिहार राज्य को दिशा दिखायेगा। अपना आशीर्वाद देकर मेरे संकल्पों को अपनी ताकत दें।
- October 6, 2020
- jaibihar
हर कोई अपने हिस्से की ज़िम्मेदारी निभा देगा तो बदलाव मुश्किल चीज नहीं है
- October 5, 2020
- jaibihar
मेरे भीतर काम करने का हौसला, शक्ति और सामर्थ्य के लिए मैं आप सभी पर निर्भर
- September 28, 2020
- jaibihar